ETV Bharat / state

सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने वीडियो दिखाकर दर्ज कराया FIR - Jharkhand News

जमशेदपुर में कदमा की महिला ने सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है (Rape allegations on CGPC Head in Jamshedpur). सबूत के तौर पर महिला ने थाना में एक वीडियो प्रस्तुत किया है. कदमा थाना प्रभारी में मुखे के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही थाना में सिखों का जमावड़ा लग गया है.

Rape allegations on CGPC Head in Jamshedpur
Rape allegations on CGPC Head in Jamshedpur
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:35 PM IST

जमशेदपुर: कोल्हान के सिखों का नेतृत्व करने वाली संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर कदमा की एक महिला ने यौन शोषण आरोप लगाया है (Rape allegations on CGPC Head in Jamshedpur). कदमा थाना में महिला मुखे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. शिकायत सुनने के बाद कदमा थाना प्रभारी अशोक राम ने मुखे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं इस संबंध में मुखे से बात करने की कोशिश की गई लेकिन, उनके एक भी नंबर पर फोन नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: सीजीपीसी में चुनाव को लेकर हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ शांत मामला

क्या है मामला: कदमा की महिला का आरोप है की चार महीने पहले वह अपना पारिवारिक विवाद लेकर न्याय के लिए मुखे के पास सीजीपीसी पहुंची थी. उसके पति विदेश में हैं, महिला के दो बेटे हैं. इसी दौरान मुखे ने उसके घर आना जाना शुरू किया और हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. उसके बाद वह लगातार डरा धमका कर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा. 3 नवंबर को जब मुखे फिर उसके पास आया तो महिला के साथ गलत हरकत करने लगा. उसके बाद महिला ने पूरे प्रकरण की विडियो बना लिया. उस वीडियो को महिला ने मुखे के खिलाफ थाना को प्रस्तुत किया है. फिलहाल पुलिस महिला की मेडिकल जांच और 164 का बयान दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

कदमा थाना में सिखों का जमावड़ा लगा: महिला की शिकायत की जानकारी पाकर सिख समाज के कई गुरुद्वारों के प्रधान जिनमें सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार सह मानगो के प्रधान भगवान सिंह, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, तार कंपनी के प्रधान अमरजीत सिंह, सोनारी के पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, सेतिंदर सिंह रोमी, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियां कदमा थाना पहुंचे.

जमशेदपुर: कोल्हान के सिखों का नेतृत्व करने वाली संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर कदमा की एक महिला ने यौन शोषण आरोप लगाया है (Rape allegations on CGPC Head in Jamshedpur). कदमा थाना में महिला मुखे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. शिकायत सुनने के बाद कदमा थाना प्रभारी अशोक राम ने मुखे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं इस संबंध में मुखे से बात करने की कोशिश की गई लेकिन, उनके एक भी नंबर पर फोन नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: सीजीपीसी में चुनाव को लेकर हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ शांत मामला

क्या है मामला: कदमा की महिला का आरोप है की चार महीने पहले वह अपना पारिवारिक विवाद लेकर न्याय के लिए मुखे के पास सीजीपीसी पहुंची थी. उसके पति विदेश में हैं, महिला के दो बेटे हैं. इसी दौरान मुखे ने उसके घर आना जाना शुरू किया और हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. उसके बाद वह लगातार डरा धमका कर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा. 3 नवंबर को जब मुखे फिर उसके पास आया तो महिला के साथ गलत हरकत करने लगा. उसके बाद महिला ने पूरे प्रकरण की विडियो बना लिया. उस वीडियो को महिला ने मुखे के खिलाफ थाना को प्रस्तुत किया है. फिलहाल पुलिस महिला की मेडिकल जांच और 164 का बयान दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

कदमा थाना में सिखों का जमावड़ा लगा: महिला की शिकायत की जानकारी पाकर सिख समाज के कई गुरुद्वारों के प्रधान जिनमें सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार सह मानगो के प्रधान भगवान सिंह, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, तार कंपनी के प्रधान अमरजीत सिंह, सोनारी के पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, सेतिंदर सिंह रोमी, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियां कदमा थाना पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.