जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल की दशा और दिशा सुधारने को लेकर रांची से पहुंची सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया.
बदहाल व्यवस्था को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल हाल के दिनों में संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. रोजाना यहां आने वाले लगभग डेढ़ हजार मरीजों में से इक्का-दुक्का मरीजों का ही इलाज हो पाता है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद राजधानी रांची से आई सात सदस्यीय टीम ने एमजीएम अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें सदस्यों ने पाया कि अस्पताल में दस रुपए का थर्मामीटर तक नहीं है. अस्पताल में पैथोलैब जैसी सुविधाओं के अलावा भी कई सुविधाएं नहीं है.
इसे भी पढे़ं:- बाल संरक्षण के तहत स्कूली बच्चों को किया जा रहा जागरुक, दी गई बाल अधिकार से जुड़ी जानकारी
अस्पताल वहीं आने जाने वाले कॉरिडोर को वार्ड बना दिया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जाता है. वहीं, अस्पताल में मरीजों को लिफ्ट की सुविधा भी नहीं मिल पाती है. रांची से आई टीम ने अस्पताल में मरीजों से हालचाल जाना साथ ही आईसीयू में खराब पड़े मशीनों के बारे में भी जानकारी ली. अस्पताल में सुबह 11 बजे तक किसी भी डॉक्टरों को नहीं देखा गया.