जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण से रेलकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. कई रेलकर्मियों की मौत भी हो चुकी है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने 'फिट इंडिया फ्रीडम रन ऐप' की शुरुआत की है, जिसके तहत अब रेलकर्मियों को सुबह का डेटा उसमें डालना होगा.
संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी
कोरोना संक्रमण से आम जनता के साथ डॉक्टर, पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रेलकर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने नई पहल करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन ऐप जारी किया है. इसे सभी रेलकर्मियों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथों लिया, मिस्फीका ने कहा- कोर्ट में गया मामला तो बदल लिया रंग
फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत
रेलवे की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत की गई है. इसके तहत टाटानगर में पदस्थापित रेलकर्मी अब रोजाना सुबह अपने घर के आसपास दौड़ेंगे और दौड़ का पूरा ब्यौरा यानी कितना किलोमीटर दौड़े हैं, उस डेटा को प्रतिदिन रेलवे की ओर से जारी ऐप में डालना होगा. इससे पता चलेगा कि रेलकर्मी अपने हेल्थ को लेकर कितना गंभीर है. रेलकर्मी की ओर से डाला गया डाटा चक्रधरपुर मंडल में पहुंचेगा, जहां से दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल अधिकारी पूरे मंडल के रेलकर्मियों पर अपनी नजर जमाए रखेंगे.