जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी ने आरपीएफ की कार्रवाई से तंग आकर आत्मदाह का प्रयास किया. रेलवे कर्मचारी का नाम एसके पिल्ले है. आस पास के लोगों ने जब ये देखा तो उन्होंने आग को बुझाया. इस दौरान पीड़ित ने अपना बयान भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: बहन को छेड़ने से रोका तो बदमाशों ने 10वीं के छात्र को जिंदा जलाया
घटना के बाद पीड़ित के बेटे ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया है. डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित 60 प्रतिशत तक जल चुके हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जमीन को लेकर विवाद: जानकारी के मुताबिक, पीड़ित टाटानागर के रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर स्थापित हैं. मामले में पीड़ित की बेटी अनीशा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके दादा रामनाथ पिल्ले ने रेलवे की जमीन लीज पर ली थी. दादा के निधन के बाद उनके पिता के नाम पर जमीन थी. वर्ष 2011 में उस जमीन पर कब्जा कर ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. इस मामले में उनके पिता ने साल 2021 में केस फाइल किया था.
पत्नी ने भी की थी आत्मदाह की कोशिश: उसने बताया कि ओम प्रकाश उस जमीन पर निर्माण कार्य करवाने का प्रयास करता रहा, पर कोर्ट में केस चलने के कारण वह काम नहीं करवा पा रहा था. ओम प्रकाश के घर का निर्माण कार्य करवाने के लिए आरपीएफ और रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के लोग आए थे और उनके द्वारा काम करवाया जा रहा था. इस दौरान उनकी मां नीरू पिल्ले ने भी आत्मदाह का प्रयास किया पर आरपीएफ ने सभी को पकड़कर थाने में बंद कर दिया. इसी बीच शाम को खबर मिली कि पिता ने खुद को आग लगा ली है.
पीड़ित ने किया वीडियो जारी: बता दें कि अस्पताल जाने के दौरान पीड़ित एसके पिल्ले ने परिवार के सामने एक वीडियो जारी कर कहा कि आरपीएफ और लैंड डिपार्टमेंट को प्रकाश द्वारा पैसे देकर निर्माण काम करवाया जा रहा है. आरपीएफ उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्री और रेल मंत्रालय के अलावा डीआरएम को भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरपीएफ की कार्रवाई से तंग आकर उन्होंने खुद को मारने की कोशिश की है.
वहीं रेल प्रशासन का कहना है एसके पिल्लै के घर के बगल की जमीन को ओम प्रकाश ने लीज पर लिया है. जब भी ओम प्रकाश वहां निर्माण कार्य के लिए आता था. एसके पिल्ले और उसका परिवार खदेड़ कर उन्हें भगा देता था. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.