जमशेदपुर: शहर के कदमा बाजार में 6 फल दुकानदार अपनी दुकान पर विश्व हिंदू परिषद का बैनर लगा कर फल बेच रहे थे. इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई हुई थी, जो अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर भाजपा और विहिप नेता जिला पुलिस को घेरने लगे हैं. उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दे रहे हैं.
घटना की हुई निंदा
मामले में जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी उन फल दुकानदारों को भरोसा दिलाया है कि उन पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, इसे लेकर रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कदमा बाजार पहुंचे और उन फल दुकानदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउनः रांची में दो बड़े प्रतिष्ठानों के संचालक पर केस दर्ज, दर्जन भर एफआईआर, अवैध शराब जब्त
दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज
पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में छोटे-छोटे दुकानदारों पर अगर अकारण राज्य सरकार प्राथमिकी दर्ज करती है तो भाजपा सड़क पर उतरकर अंदोलन करेगी. बता दें कि कदमा बाजार में 6 फल दुकानदार अपने दुकान में विहिप का बैनर लगा कर फल बेच रहे थे. मामले में किसी ने सीएम को ट्वीट कर जानकारी दी. उसके बाद सीएम ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसके बाद कदमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 6 दुकानदारों सहित आठ लोगों पर शांति भंग करने की प्राथमिकी दर्ज की. उसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है.