जमशेदपुर: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शहर के सभी लोग वर्ग समर्पण निधि में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि अभियान में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 लाख 51 हजार रुपये का सहयोग किया.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं
मंदिर निर्माण के पीछे वर्षों की है प्रतीक्षा
इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष है. वर्षों पहले हमारे पूर्वजों ने इसे बनाने का सपना देखा था और इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने साकार किया है. जिस राष्ट्र ने श्री राम को अपना पूर्वज, अपना पुरोधा, अपना प्रभु, अपना नीतिनियंता और अपना आदर्श माना हो, उस समाज में रामकाज करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि निस्संदेह भव्य मंदिर निर्माण रामकाज ही है.
राम मंदिर निर्माण में योगदान
रघुवर दास ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान समर्पित कर रहे हैं, यह अवसर गौरवपूर्ण है. इस दौरान समर्पण निधि अभियान के प्रमुख जनार्दन पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी, अभियान के कोषाध्यक्ष हरेराम ओझा, अभियान के अध्यक्ष खजांची लाल मित्तल, संजय सिन्हा, संजय तिवारी, देवेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, प्रेम झा और अन्य उपस्थित रहे.