जमशेदपुरः जिले के सुंदर नगर स्थित आरएफ 106 बटालियन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 500 पौधों का रोपण किया गया. इस दैरान बटालियन के कमाडेंट और जमशेदपुर एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस के अध्यक्ष मौजूद रहे. 106 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, उप कमांडेंट अनामी शरण के अलावा बटालियन के अधिकारी और जवानों ने पौधारोपण किया है.
इस दौरान जमशेदपुर के असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस के अध्यक्ष भीष्म सिंह भी मौजूद रहे. रैफ 106 बटालियन द्वारा समय-समय पर सुंदर नगर और आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण किया जाता रहा है.
इसके अलावा बटालियन द्वारा चिन्हित कई गांव में भी पौधारोपण किया गया है. अब तक 30 हजार से ज्यादा की संख्या में पौधारोपण किया जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, वित्त मंत्री ने कहा- घोषणा पत्र के वादे को किया गया पूरा
इस मौके पर रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हरियाली बनाए रखने के लिए पौधारोपण के साथ जल संरक्षण करना जरूरी है जिससे आने वाले पीढ़ी को शुद्ध हवा जल और ऑक्सीजन मिल सके.