जमशेदपुरः बिष्टूपूर थाना क्षेत्र स्थित धातकीडीह हरिजन बस्ती में जूली घोष नाम की महिला की हत्या 3 जनवरी को हुई थी. इस मामले में आरोपियों को जेल नहीं भेजे जाने से बस्तीवासियों में नाराजगी देखी जा रही है. इसको लेकर बस्तीवासियों ने रविवार को बिष्टूपूर थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
इस सबंध में बस्तीवासियों का कहना हैं कि धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी जूली घोष की हत्या घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को आरोपी के बारे में बस्तीवासियों ने जानकारी दी थी. बस्तीवासियों के अनुसार बाद में पुलिस ने युवक शिवम घोष और उसके साथी पेरू को गिरफ्तार किया. लेकिन अभी तक जेल नहीं भेजा.
इसे भी पढ़ें- देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील
वहीं मुखी समाज कल्याण समिति के लोग मांग कर रहे हैं. शिवम घोष और उसके साथी को जेल भेजा जाए और 90 दिन के अंदर चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल किया जाए, जिसमें अभियुक्तों को दंड मिले और मृतका को न्याय मिल सके.