ETV Bharat / state

चुनाव आयोग में अगर हुआ पार्टी का रिजस्ट्रेशन, तो दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ेगा बीजेएम: सरयू राय - जमशेदपुर में भारतीय जनता मोर्चा

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में युवाओं को भारतीय जनता मोर्चा से जोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने भाजपा और विभिन्न दलों से सदस्यता त्याग कर भारतीय जनता मोर्चा की सदस्यता ली. वहीं, मौके पर उपस्थित विधायक सरयू राय ने बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी और जोशी समेत सभी बड़े नेताओं को बरी करने पर प्रसन्नता जताई.

bjm in jamshedpur
भारतीय जनता मोर्चा से जोड़ने का कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 11:18 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत कदमा मंडल में मंडल संयोजक अरविंद महतो के नेतृत्व में युवाओं को भारतीय जनता मोर्चा से जोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विजय पांडेय, प्रिंस राय, सन्नी झा, तिलेश्वर प्रजापति, राहुल मिश्रा, मिथुन राज की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा और विभिन्न दलों से सदस्यता त्याग कर भारतीय जनता मोर्चा की सदस्यता ली. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और महानगर संयोजक राम नारायण शर्मा की उपस्थिति में पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने सैकड़ों युवाओं को भाजमो में शामिल कराया.

युवाओं को मास्क और सेनेटाइजर वितरित

वहीं, पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को मास्क और सेनेटाइजर दिया गया. इस कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि भाजमो की अच्छी शुरुआत है. यदि पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में हो जाता तो पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ती और झारखंड के दुमका और बेरमो सीट पर भी उप चुनाव लड़ती.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा: पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान

इसके साथ ही सरयू राय ने कहा कि सरकार में रह रहे नेता अगर भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो कुछ विशेष वर्ग को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन इसका दुष्प्रभाव सीधे आम जनता और युवाओं पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने भाजपा में अटल बिहारी बाजपेयी, अडवाणी के समय में पार्टी में काम किया है. उस वक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान दिया जाता था, लेकिन अब पार्टी के एक बड़े नेता कार्यकर्ताओं को चिरकुट और दलाल कहकर संबोधित करते हैं, जिसका नतीजा विगत चुनाव में देखने को मिला. इस दौरान विधायक ने सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया. उन्होंने बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी और जोशी समेत सभी बड़े नेताओं को बरी करने पर प्रसन्नता जताई और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

कार्यक्रम में शामिल लोग

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह, संजीव आचार्य, राजीव चैहान, राजु सिंह, संटी रजक, शेषनाथ पाठक, किरण सिंह, साधना मिश्रा, प्रकाश कुमार, ब्रजेश सिंह, बमभोला सिंह, सुभाष सिंह सहित भाजमो के कई कार्यकर्ता और सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग शामिल थे.

जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत कदमा मंडल में मंडल संयोजक अरविंद महतो के नेतृत्व में युवाओं को भारतीय जनता मोर्चा से जोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विजय पांडेय, प्रिंस राय, सन्नी झा, तिलेश्वर प्रजापति, राहुल मिश्रा, मिथुन राज की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा और विभिन्न दलों से सदस्यता त्याग कर भारतीय जनता मोर्चा की सदस्यता ली. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और महानगर संयोजक राम नारायण शर्मा की उपस्थिति में पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने सैकड़ों युवाओं को भाजमो में शामिल कराया.

युवाओं को मास्क और सेनेटाइजर वितरित

वहीं, पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को मास्क और सेनेटाइजर दिया गया. इस कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि भाजमो की अच्छी शुरुआत है. यदि पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में हो जाता तो पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ती और झारखंड के दुमका और बेरमो सीट पर भी उप चुनाव लड़ती.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा: पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान

इसके साथ ही सरयू राय ने कहा कि सरकार में रह रहे नेता अगर भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो कुछ विशेष वर्ग को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन इसका दुष्प्रभाव सीधे आम जनता और युवाओं पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने भाजपा में अटल बिहारी बाजपेयी, अडवाणी के समय में पार्टी में काम किया है. उस वक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान दिया जाता था, लेकिन अब पार्टी के एक बड़े नेता कार्यकर्ताओं को चिरकुट और दलाल कहकर संबोधित करते हैं, जिसका नतीजा विगत चुनाव में देखने को मिला. इस दौरान विधायक ने सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया. उन्होंने बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी और जोशी समेत सभी बड़े नेताओं को बरी करने पर प्रसन्नता जताई और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

कार्यक्रम में शामिल लोग

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह, संजीव आचार्य, राजीव चैहान, राजु सिंह, संटी रजक, शेषनाथ पाठक, किरण सिंह, साधना मिश्रा, प्रकाश कुमार, ब्रजेश सिंह, बमभोला सिंह, सुभाष सिंह सहित भाजमो के कई कार्यकर्ता और सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.