जमशेदपुरः भारत और चीन की सीमा गलवान घाटी पर दुश्मनों से लड़कर देश की खातिर शहीद होने वाले झारखंड के लाल शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि देने के लिए उन पर 'द फाइटर गणेश हांसदा' फिल्म बन रही है. इस फिल्म का निर्माण झारखंड के फिल्म निर्माता कर रहे हैं. इस फिल्म में शहीद के बड़े भाई गणेश हांसदा अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें शहीद भाई पर गर्व है, शूटिंग के दौरान ऐसा लग रहा है कि देश के दुश्मनों से लड़ना है. यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी. फिल्म निर्माता बताते हैं कि यह फिल्म संताली और हिंदी भाषा में बनेगी. फिल्म में नेपाल के कलाकार भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- वीर शहीद गणेश हांसदा की मां के हाथों झंडोत्तोलन, गलवान घाटी में हुए थे शहीद
झारखंड के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग
जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में फिल्म की शूटिंग की गई. फिल्म में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के स्थानीय कलाकार शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग झारखंड के अलग-अलग जगहों पर की जा रही है. जिसमें जमशेदपुर में कीनन स्टेडियम, जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सुंदरनगर स्थित रैफ बटालियन कैंप, सोनारी आर्मी कैंप शामिल है.
फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादाई
15 जून 2020 में पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले 21 वर्षीय 16 बिहार रेजिमेंट के सिपाही गणेश दुश्मनों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे. उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म के डायरेक्टर सुरेंद्र टुडू बताते हैं कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादाई होगी, जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि किशोरावस्था की सोच को गणेश हांसदा ने कैसे सच कर दिखाया. शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा अपने शहीद भाई की भूमिका निभा रहे हैं. दिनेश को गर्व है कि गांव के एक गरीब परिवार का बेटा उसका छोटा भाई देश के लिए शहीद हो गया. दिनेश हांसदा बताते हैं कि अपने भाई की याद में बन रही फिल्म में काम करते वक्त ऐसा लगता है कि अपने दुश्मनों से कैसे लड़ना है.
जून 2021 तक फिल्म को रिलीज करने की तैयारी
लगभग 25 लाख की लागत से बनने वाली इस फिल्म में छह गीत हैं. जिन्हें अलग-अलग जगहों पर फिल्माया गया है. जून 2021 तक इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है. शहीद गणेश हांसदा एक गरीब परिवार का बेटा था. जो जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज में पढ़ाई करते थे. इस दौरान उसके कई साथी थे, लेकिन संजीव उनका करीबी था. इस फिल्म में संजीव गणेश हांसदा का साथी बना है. संजीव का कहना है कि इस फिल्म के जरिए शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
20 भारतीय सैनिक हुए थे शहीद
गलवान घाटी में 15 जून को चीनी पीएलए सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट के एक कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. भारत और चीन ने सैन्य अधिकारियों और राजनयिक स्तरों पर कई बैठकें की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की भी बैठकें हुई थी. दोनों देशों की ओर से पांच मुद्दों पर सहमति बनी थी.