जमशेदपूर: शहर हिंदू पीठ के प्रांगण में अयोध्या से आए संत शिरोमणि जगद्गुरु रामानुजनचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य उर्फ विद्या भास्कर ने प्रेस वार्ता की. मीडिया से बात करते हुए विद्या भास्कर ने कहा कि हम भारतवासी सनातनी हैं और हम सब प्रकृति के नियमों के अनुसार जीवन जीते हैं. ताकि धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं के साथ-साथ हम सब घरती एवं जल को क्षति ना हो इसकी कोशिश करते हैं. हम सनातनी विश्व का कल्याण हो ऐसी कामना करते हैं.
हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा
विद्या भास्कर ने आगे संबोधित में कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग लड़ाई और युद्ध की बातें करते हैं. मुस्लिम समुदाय की तरफ से सुनियोजित तरीके से भारत में तीन प्रकार के जिहाद चलाए जा रहे हैं. लव जिहाद के तहत धोखा और प्रलोभन देकर हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है. फिर उनके साथ अनेकों अत्याचार कर हत्या या रेड लाइट एरिया में बेच दिया जाता है. लैंड जिहाद के तहत गरीब हिंदुओं और आदिवासियों का जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. शिक्षा जिहाद के तहत मुस्लिम बच्चों को आइएएस, आईपीएस बनाया जा रहा है. ताकि भारत में मुसलमानों का प्रशासनिक पकड़ को मजबूत कर लव जिहाद और लैंड जेहाद करने वालों मुसलमान को मदद मिल सके.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः भाजपा महानगर के कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षित, विभिन्न मंडलों में आयोजत होंगे प्रशिक्षण शिविर
हिंदुत्व को करना है मजबूत
विद्या भास्कर ने हिंदूपूठ के माध्यम से जमशेदपुर के युवाओं एवं युवतियों को आह्वान किया कि अगर हिंदू और हिंदुत्व को मजबूत करना है तो अपने इतिहास एवं अपने धर्म को समझो एवं धार्मिक ग्रंथों को पढ़ें. प्रेस वार्ता से पहले हिंदू पीठ में स्वामी विद्या भास्कर का भव्य स्वागत किया गया एवं स्वामी हिंदू पीठ मे अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति की पूजा अर्चना की. इस कार्यक्रम मे हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह युवा अध्यक्ष प्रकाश दूबे, सोमनाथ सिंह विजय अग्रवाल, उज्वल सिंह, दिनानाथ बाबा ने अहम भूमिका निभाई है.