ETV Bharat / state

शहर की तरह चमकेगा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र, होंगी सारी सुविधाएंः उपायुक्त विजया जाधव - JHARKHAND NEWS

पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र (Jugsalai Municipal Council of Jamshedpur) का भ्रमण किया. पार्किंग, पार्क और अन्य सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश (Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai) दिए. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि दो साल बाद पूजा उत्सव में भीड़ होगी, इसलिए सावधानी बरतें.

Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai
Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:29 AM IST

जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया(DC visited Jugsalai Municipal Council area). इस दौरान क्षेत्र के पूजा पंडाल, जुगसलाई नगर परिषद के लिए बन रहे नए भवन और नए पार्क का निरीक्षण किया. कोरोना काल के दो साल बाद को दुर्गा पूजा मनाने के लिए सरकार प्रशासन ने छूट दी है. इस साल दुर्गा पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए, विशेषकर ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं(Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai).

ट्रैफिक के लिए व्यापक इंतजाम: जिला उपायुक्त के साथ एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल, जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव मौजूद रहे. आपको बता दें कि जमशेदपुर शहर से सटे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की आबादी 60 हजार के करीब है. क्षेत्र काफी घना है. जिसके कारण ट्रैफिक और अन्य समस्याएं बनी रहती हैं. जिससे निपटने के लिए जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र जिला उपायुक्त के निर्देश पर शहर के समतुल्य व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में है. क्षेत्र में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जबकि सड़क किनारे बने दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग के लिए बॉर्डर लाइन दिया गया है. नगर परिषद का नया भवन बनाया गया है. उपायुक्त ने पूजा पंडाल की व्यवस्था का निरीक्षण कर नगर परिषद के नए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां पाई गईं, जिसे दूर करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा टाटा पिग्मेंट गेट के पास बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे पार्क में आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी ना हो.

देखें वीडियो

उपायुक्त विजया जाधव ने कहा: उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि घनी आबादी होने के कारण यहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. जिससे निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गंदगी ना रहे इसके लिए पीपीपी मोड पर नगर परिषद के साथ एक कंपनी का समझौता हुआ है. जिसके जरिए क्षेत्र से निकलने वाले कचरे का निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र शहर से सटा हुआ इलाका है, शहर के समतुल्य यहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल बाद दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोगों की भीड़ होगी इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सीसीटीवी कैमरा के अलावा शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि आम जनता को ट्रैफिक में कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि भीड़ में महंगे गहने पहनकर जाने से बचें अगर कोई पहनता भी है तो वह अपने गहने, मोबाइल और साथ ही बच्चे का ख्याल रखेंगे. पूजा पंडाल में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर जनता को मदद मिल सके.

जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया(DC visited Jugsalai Municipal Council area). इस दौरान क्षेत्र के पूजा पंडाल, जुगसलाई नगर परिषद के लिए बन रहे नए भवन और नए पार्क का निरीक्षण किया. कोरोना काल के दो साल बाद को दुर्गा पूजा मनाने के लिए सरकार प्रशासन ने छूट दी है. इस साल दुर्गा पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए, विशेषकर ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं(Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai).

ट्रैफिक के लिए व्यापक इंतजाम: जिला उपायुक्त के साथ एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल, जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव मौजूद रहे. आपको बता दें कि जमशेदपुर शहर से सटे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की आबादी 60 हजार के करीब है. क्षेत्र काफी घना है. जिसके कारण ट्रैफिक और अन्य समस्याएं बनी रहती हैं. जिससे निपटने के लिए जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र जिला उपायुक्त के निर्देश पर शहर के समतुल्य व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में है. क्षेत्र में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. जबकि सड़क किनारे बने दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग के लिए बॉर्डर लाइन दिया गया है. नगर परिषद का नया भवन बनाया गया है. उपायुक्त ने पूजा पंडाल की व्यवस्था का निरीक्षण कर नगर परिषद के नए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां पाई गईं, जिसे दूर करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा टाटा पिग्मेंट गेट के पास बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे पार्क में आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी ना हो.

देखें वीडियो

उपायुक्त विजया जाधव ने कहा: उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि घनी आबादी होने के कारण यहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. जिससे निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गंदगी ना रहे इसके लिए पीपीपी मोड पर नगर परिषद के साथ एक कंपनी का समझौता हुआ है. जिसके जरिए क्षेत्र से निकलने वाले कचरे का निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र शहर से सटा हुआ इलाका है, शहर के समतुल्य यहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल बाद दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोगों की भीड़ होगी इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सीसीटीवी कैमरा के अलावा शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि आम जनता को ट्रैफिक में कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि भीड़ में महंगे गहने पहनकर जाने से बचें अगर कोई पहनता भी है तो वह अपने गहने, मोबाइल और साथ ही बच्चे का ख्याल रखेंगे. पूजा पंडाल में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर जनता को मदद मिल सके.

Last Updated : Sep 28, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.