ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, बाजार समिति में ही डिस्पैच, रिसिविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी विजया जाधव ने गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें माैजूद पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता की आवश्यकता है. (Preparation for municipal elections)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 5:02 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन नगर निकाय मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव (Preparation for municipal elections) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस क्रम में समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी विजया जाधव ने गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दाैरान डीसी ने डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर अलग-अलग बनाने के निर्णय को बदलते हुए अब बाजार समिति में ही डिस्पैच, रिसिविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारीः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, नवंबर के अंत तक हो सकता है तारीख का ऐलान

इन कोषांगों का किया गया गठनः निकाय चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिले में निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, विधि-व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग का गठन किया गया है.

निर्वाचन कार्य में नहीं बरतें लापरवाहीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि निकाय चुनाव को लेकर गठित कोषांग सक्रिय हो जाएं. कोषांग का क्या दायित्व है और कैसे सफलतापूर्वक निष्पादन किया जाना है, इस पर अपनी टीम के साथ बैठकर कार्यों का बंटवारा करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता की आवश्यकता है. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो इसका ध्यान रखें.

तीनों नगर निकाय में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का चुनाव होगाः गौरतलब है कि तीनों नगर निकाय में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. मानगो नगर निगम में 36 वार्ड के लिए 66 भवन में 175 बूथ बनाये जाएंगे. वहीं जुगसलाई नगर परिषद वर्ग 'ख' में 22 वार्ड के लिए 15 भवन में 41 बूथ होंगे. वहीं चाकुलिया नगर पंचायत में 12 वार्ड के लिए 18 बूथ 12 भवन में बनाये जाएंगे.

बैठक में ये थे माैजूदः सिटी एसपी के विजय शंकर, एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीआईओ किशोर प्रसाद, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन नगर निकाय मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव (Preparation for municipal elections) को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस क्रम में समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी विजया जाधव ने गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दाैरान डीसी ने डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर अलग-अलग बनाने के निर्णय को बदलते हुए अब बाजार समिति में ही डिस्पैच, रिसिविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारीः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, नवंबर के अंत तक हो सकता है तारीख का ऐलान

इन कोषांगों का किया गया गठनः निकाय चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिले में निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, विधि-व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग का गठन किया गया है.

निर्वाचन कार्य में नहीं बरतें लापरवाहीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि निकाय चुनाव को लेकर गठित कोषांग सक्रिय हो जाएं. कोषांग का क्या दायित्व है और कैसे सफलतापूर्वक निष्पादन किया जाना है, इस पर अपनी टीम के साथ बैठकर कार्यों का बंटवारा करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता की आवश्यकता है. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो इसका ध्यान रखें.

तीनों नगर निकाय में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का चुनाव होगाः गौरतलब है कि तीनों नगर निकाय में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. मानगो नगर निगम में 36 वार्ड के लिए 66 भवन में 175 बूथ बनाये जाएंगे. वहीं जुगसलाई नगर परिषद वर्ग 'ख' में 22 वार्ड के लिए 15 भवन में 41 बूथ होंगे. वहीं चाकुलिया नगर पंचायत में 12 वार्ड के लिए 18 बूथ 12 भवन में बनाये जाएंगे.

बैठक में ये थे माैजूदः सिटी एसपी के विजय शंकर, एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीआईओ किशोर प्रसाद, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.