जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में वीर शहीद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को इस योजना की विधिवत शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने की.
लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई वीर पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण के तहत पोटका प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत अंतर्गत सिगदी गांव में निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. जिसका विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू और प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार उपस्थित रहे. इस योजना की प्राक्कलन राशि लगभग 3 लाख रुपए है, जिसमें की खेल मैदान के समतलीकरण के साथ मैदान के समीप चेंजिंग रूम और एक शौचालय भी बनाया जाएगा. इस योजना का क्रियान्वयन मनरेगा के तहत होगा.
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार गांव के मजदूरों को गांव मे ही रोजगार देने की दिशा में प्रयासरत है. इसी के तहत सरकार गांवों में दर्जनों योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है, ताकि उनके गांव के मजदूरों को अपने परिवार को छोड़ दूसरे राज्यों में रोजगार की खोज में पलायन न करना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के लड़ाई में शहीद पोटो हो के सम्मान में इस योजना को लाया गया है. इस योजना के तहत पोटका विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान का निर्माण होगा. जिससे कि ग्रामीण खिलाड़ियों को भी खेल के प्रति रुझान पैदा होगा. इसके साथ ही योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- लातेहार का नैना गांव कागज पर ODF घोषित, नहीं है किसी के घर में शौचालय
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस योजना के अलावा राज्य सरकार की ओर से प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को रोजगार देने हेतु दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है. जो भी इन योजनाओं में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिल कर रोजगार की मांग कर सकते हैं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल, शंकर मुंडा, बीपीओ अजय कुमार, कनीय अभियंता जेम्स हांसदा, पंचायत सचिव गणेश महतो, रोजगार सेवक अश्विनी बेरा, जेडी बास्के, लव सरदार, दिलीप सोरेन, समाजसेवी सिधेश्वर सरदार सहित कई लोग उपस्थित रहे.