जमशेदपुर: कोरोना महामारी संकट से निपटने के लिए झारखंड में नियम-शर्तों के साथ अनलॉक 1.0 जारी है. राज्य सरकार ने अनलॉक 1.0 में कई सेवाओं को शुरू करने की छूट दी है. ऐसे में बाजार में खुली दुकानों और ऑटो वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अनलॉक 1.0 के उलंघन पर पुलिस सख्ती से निपटेगी.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उससे निपटने के लिए अनलॉक 1.0 का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. सरकार कई सेवाओं को शुरू करने की छूट दी है, जिनमें ऑटो रिक्सा ई-रिक्शा भी शामिल है. इधर, छूट मिलने पर जमशेदपुर के सड़कों पर भीड़ बढ़ते जा रही है. बाजारों में भीड़ है. वहीं, खुली हुई दुकानों पर कोविड 19 के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. 70 दिन बाद सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो में सवार पैसेंजर की संख्या की मॉनिटरिंग की जा रही है.
और पढ़ें- हजारीबाग में पर्यावरण पर बरप रहा माफियाओं का कहर, अधांधुध हो रही पेड़ों की कटाई
जमशेदपुर के सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि शहर की विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे देखते हुए शहर में बने चेक पोस्ट पर पुलिस सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेगी. बिना मास्क वाहन चलाने वाले और जो दुकाने खुली हुई है उन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोविड 19 के गाइड लाइन उल्लंघन करने का मामले में कानूनी कर्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया है कि ऑटो, ई-रिक्सा-और साइकिल रिक्सा में सरकार की ओर से निर्धारित संख्या से ज्यादा पैसेंजर बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस शहर के अलग-अलग जगहों में तैनात रहेगी.