जमशेदपुर: विक्की महतो के जीजा पिंटू कर्मकार के अनुसार सोमवार की रात साला (विक्की) तालाब किनारे मोबाइल चला रहा था. इसी बीच बिरसानगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने उसे खदेड़ा तो बचने के लिए विक्की ने तालाब में छलांग लगा दी. उसे तैरना नहीं आता था और डूबने से युवक की मौत हो गई. इधर, बस्तीवासी के अनुसार लॉकडाउन के कारण पुलिस घर से बाहर निकलने वालों को खदेड़ रही है. इसी क्रम में पुलिस ने विक्की को भी खदेड़ा.
पुलिस के भय से विक्की तालाब में कूद गया. विक्की के तालाब में कूदने पर पहले तो पुलिस ने उसे किनारे आने को कहा, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वहां से चले गए. इस दौरान काफी संख्या में बस्तीवासी जुट गये. 6 अप्रैल यानी सोमवार की रात को बिरसानगर थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा को जांच में दोषी पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर जमशेदपुर पुलिस से पूरी जानकारी मांगी.