जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के कदमा-सोनारी लिंक रोड स्थित टीसी कॉलोनी में रहने वाली महिला डॉक्टर मौसमी दास घोष के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सोनार भी शामिल है. उसके पास चोरी का गहना भी बरामद किया है.
हेडक्वार्टर-2 के डीएसपी अरविंद कुमार ने कदमा थाना में बताया कि डॉक्टर मौसमी दास घोष के घर में 22-23 जनवरी की रात चोरी की घटना हुई थी, इस मामले में उन्होंने कदमा थाना में सोने का आभूषण और चांदी के बर्तन चोरी होने का मामला दर्ज कराया है, एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने कार्रवाई करते हुए पुरे मामले का उद्भेदन कर दिया है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः सामान बेचने के नाम पर रेलकर्मी से 2 लाख की ठगी, OLX के विज्ञापन ने बढ़ाई मुसीबत
चोरी के गहने बरामद
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र के खस्सी लाइन के रहने वाले नागेंद्र बाग, साकची के वैटनरी अस्पताल के पास रहने वाले नरेश नाग, मिराज खान और सोनारी के रहने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सारे गहने को पुलिस ने बरामद कर लिया है और चोरी के समय उपयोग किए गए ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है.