जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस मुख्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है.
![police headquarter sanitized in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-02-sanitize-img-jh10003_18082020163035_1808f_01813_93.jpg)
![police headquarter sanitized in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-02-sanitize-img-jh10003_18082020163035_1808f_01813_763.jpg)
इसे भी पढ़ें-कोरोना चेन को तोड़ने की पहल, सिख समाज ने बैठक कर लिए कई निर्णय
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय में शिकायत को लेकर आम लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे लोगों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की अपील की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भी नियमित रूप से कराया जाएगा.