जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमीत मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए जागरूकता बैठक की गई है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों को प्लाजमा डोनेट करने के लिए जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूकता बैठक
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जुगसलाई नगर परिषद परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूकता बैठक की गई है. बैठक में जमशेदपुर ब्लड बैंक के पदाधिकारी की ओर से यह बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज के जरिए जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है वैसे लोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, इससे उन्हें कोई परेशानी नही होगी. इस दौरान यह जानकारी दी गई कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीज 4 महीने के अंदर अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं और उनके प्लाज्मा से संक्रमित मरीज की जान बचाई जा सकती है.
और पढ़ें - करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
गौरतलब है कि पिछले दिनों जुगसलाई नगर परिषद के 15 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वैसे कर्मचारियों से उनका प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की गई है. इस बैठक में जमशेदपुर ब्लड बैंक के पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के अलावा जुलाई नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि, वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर संक्रमित मरीज की जान बचाने में अपना सहयोग दे. उन्होंने यह बताया है कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जल्द ही प्लाजमा डोनेट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.