जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र के 46 वर्षीय भीम टुडू नाम के व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान से होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने भीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. बताया जा रहा है कि भीम मजदूरी का काम करता था. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. भीम टुडू की बड़ी बेटी नर्स की ट्रेनिंग ले रही है.
ये भी पढ़ें- रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीती रात मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर कमरे में सोई थी. भीम टुडू अकेला कमरे में सोया था. सुबह देर समय तक दरवाजा नहीं खुलने पर पत्नी आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर पत्नी आस-पास के लोगों को बुलाकर लाई और कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो देखा उसके पति भीम टुडू ने आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पूछताछ में पता चला है कि भीम टुडू पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी को लेकर परेशान रहता था. जिसके कारण वह डिप्रेशन में भी था. आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की है.