जमशेदपुर: भारतीय रेल में आये दिन नए - नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए कई सुविधाएं ला रही है, वहीं, थोड़ी सी लापरवाही सारे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही घटना गुरुवार की रात हावड़ा से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाली हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस में हुई.
ये भी देखें- वर्ल्ड कप के बाद धोनी लौटे अपने शहर, मीडिया से बचते पहुंचे घर
यात्रियों को मिनी पेंट्री कार से बदबूदार सेन्डविच, बर्गर और अन्य खाने का सामान आपूर्ति किये जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन में मौजूद टीटी ने बताया कि खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज की है. यात्रियों ने बताया कि एक दिन पहले भी इसी तरह का बदबूदार खाना दिया गया था.
यात्रियों के विरोध पर पेंट्री कार वाले यात्रियों से उलटा उलझने लगे. इस दौरान ट्रेन के टीटी और ऑन डयूटी आरपीएफ वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया. खड़गपुर स्टेशन आने पर टीटी ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज की.