ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ट्रेन में बदबूदार खाना मिलने पर यात्रियों का हंगामा - पेंट्री कार से बदबूदार खाना

हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस में यात्रियों को मिनी पेंट्री कार से बदबूदार खाना दिये जाने से यात्रियों ने ट्रेन में जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज कराई.

परेशान यात्री
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:05 AM IST

जमशेदपुर: भारतीय रेल में आये दिन नए - नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए कई सुविधाएं ला रही है, वहीं, थोड़ी सी लापरवाही सारे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही घटना गुरुवार की रात हावड़ा से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाली हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस में हुई.

देखें वीडियो

ये भी देखें- वर्ल्ड कप के बाद धोनी लौटे अपने शहर, मीडिया से बचते पहुंचे घर


यात्रियों को मिनी पेंट्री कार से बदबूदार सेन्डविच, बर्गर और अन्य खाने का सामान आपूर्ति किये जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन में मौजूद टीटी ने बताया कि खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज की है. यात्रियों ने बताया कि एक दिन पहले भी इसी तरह का बदबूदार खाना दिया गया था.
यात्रियों के विरोध पर पेंट्री कार वाले यात्रियों से उलटा उलझने लगे. इस दौरान ट्रेन के टीटी और ऑन डयूटी आरपीएफ वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया. खड़गपुर स्टेशन आने पर टीटी ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज की.

जमशेदपुर: भारतीय रेल में आये दिन नए - नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए कई सुविधाएं ला रही है, वहीं, थोड़ी सी लापरवाही सारे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही घटना गुरुवार की रात हावड़ा से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाली हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस में हुई.

देखें वीडियो

ये भी देखें- वर्ल्ड कप के बाद धोनी लौटे अपने शहर, मीडिया से बचते पहुंचे घर


यात्रियों को मिनी पेंट्री कार से बदबूदार सेन्डविच, बर्गर और अन्य खाने का सामान आपूर्ति किये जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन में मौजूद टीटी ने बताया कि खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज की है. यात्रियों ने बताया कि एक दिन पहले भी इसी तरह का बदबूदार खाना दिया गया था.
यात्रियों के विरोध पर पेंट्री कार वाले यात्रियों से उलटा उलझने लगे. इस दौरान ट्रेन के टीटी और ऑन डयूटी आरपीएफ वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया. खड़गपुर स्टेशन आने पर टीटी ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज की.

Intro:जमशेदपुर।

भारतीय रेल में आये दिन नए नए प्रयोग किये जा रहे है रेल मंत्रालय ने यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए कई सुबिधाये ला रही है वही थोड़ी सी लापरवाही सारे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देता है ।कुछ ऐसा ही हुआ है गुरुवार की रात हावड़ा से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाली हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस में ।यात्रियों को मिनी पेंट्री कार से बदबूदार सेन्डविच बर्गर और अन्य खाने का सामान आपूर्ति किये जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है ।ट्रेन में मौजूद टीटी ने बताया है कि खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज किया है ।यात्रियों ने बताया कि एक दिन पूर्व भी इसी तरह का बदबूदार खाने का सामान की आपूर्ती की गई थी।


Body:हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस में मिनी पेंट्री कार द्वारा यात्रियों को बदबूदार बर्गर सेन्डविच और अन्य खाने का सामान आपूर्ती किये जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है ।
दरअसल गुरुवार की शाम 5बजकर 30 मिनट पर हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस खुलने के बाद कोच नंबर डी 2 में सफर कर रहे यात्रियों ने मिनी पेंट्री कार द्वारा आपूर्ती किये जा रहे बर्गर और अन्य सामान को खरीदा तो खाने से पहले ही उससे बदबू आने लगी ।जिसके बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत पेंट्री कार वाले को की ।
धीरे धीरे दूसरे कोच से भी यह शिकायत आने लगी कि खाना से बदबू आ रही जो लग रहा है बासी है ।पेंट्री कार वाले उल्टे यात्रियों से उलझने लगे इस दौरान ट्रेन के टीटी और ऑन डयूटी आरपीएफ वहां पहुंचे ।इस बीच खड़कपुर स्टेशन आने पर टीटी ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी है और मामले की शिकायत दर्ज किया गया ।
आपको बता दे की हावड़ा से टाटा तक का सफर मात्र साढ़े चार घण्टे का है इस दौरान यह घटना घटी है।जिसके बाद टाटानगर स्टेशन पर नियंत्रण के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन आते ही यात्रियों के बीच पहुंचे ।
टाटानगर स्टेशन में आधे घण्टे लेट से ट्रेन के पहुंचने के बाद यात्रियों ने मीडिया के समक्ष जमकर रेल की व्यवस्था के खिलाफ आग उगला ।
टाटा आने वाले यात्रियों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी है और पेंट्री कार वाले ने माफी मांगा था ।बावजूद फिर बदबूदार खाना मिला ।कोई सुनने वाला नही है ।
महिला यात्री ने कहा कि जब स्वच्छ खाना नही दे सकते है तो खाना देना बंद कर दे ।
बाईट बी एस पाठक यात्री
बाईट महिला यात्री

ट्रेन में ऑन डयूटी टीटी बी के दास ने बताया कि इस घटना की जानकारी कंट्रोल को दे दिया गया है ।खड़गपुर स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है ।
वाइट बी के दास टीटी


Conclusion:बहरहाल साढ़े चार घण्टे के सफर में बदबूदार खाना मिलने से व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है ऐसे में लंबी दूरी के सफर में क्या मिलेगा कहना मुश्किल है ।रेल प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है जिससे यात्रा मंगलमय हो सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.