जमशेदपुरः झारखंड का मौसम अब बदल रहा है, मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर में बारिश हुई. जिससे लोगों को तपती गर्मी में राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update Jharkhand: झारखंड के इन जिलों में कुछ घंटे के अंदर वज्रपात की चेतावनी, मौसम केंद्र ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की शाम जमकर बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते कई दिनों से जमशेदपुर समेत आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही थी. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो गया था. सुबह आठ बजे के बाद और शाम के पांच बजे के पहले तक सड़कें सुनसान हो जा रही थीं. इस तपती गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया. लेकिन इस बारिश की बूंदों ने उन्हें काफी राहत पहुंचायी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमानः वहीं रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने का संभावना व्यक्त की है. इसके साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंभे से दूर रहें. इसके साथ ही खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
तापमान में आई गिरावटः वहीं जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर का गुरुवार का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.1 डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 28.0 रहा जो सामान्य से 2.5 अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (2-3) में कमी आने की संभावना है. क्योंकि जमशेदपुर के कुछ स्थानों मे गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना व्यक्त की है.