ETV Bharat / state

जमशेदपुरः भजन संध्या में कैलाश खेर ने बांधा समा, लोगों ने भक्ति सागर में लगाए गोते

जमशेदपुर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें शिवभक्ति की खूब बयार बही. लोगों ने उसमें जमकर गोते लगाए.

भजन संध्या में कैलाश खेर
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 1:44 PM IST

जमशेदपुरः सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ने साकची के गुरुद्वारा मैदान में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से समा बांध दिया. कैलाश खेर ने भजन संध्या में अपने गानों से सभी भक्ति की बयार बहा दी. जिसका वहां मौजूद लोगों ने जमकर आनंद लिया.

भजन संध्या में कैलाश खेर


इस कार्यक्रम में कैलाश खैर का सभी लोगों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया. इसके बाद कैलाश खैर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया. वहां मौजूद शहर के शिव भक्त और संगीत प्रेमियों ने उनके गानों पर खूब कदम थिरकाए.

भजन संध्या में कैलाश खेर


इस आयोजन में कैलाश खेर ने 6 से अधिक सूफी गीत गाए. साथ ही उन्होंने अपने कई हिट गानें संगीत प्रेमियों के सामने पेश किए. सबसे पहले उन्होंने ये दुनिया उटपटांगा, उसके बाद तेरे दीवानी पेश की. उनके गाने बम लहरी ने सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भजन संध्या में कैलाश खेर

जमशेदपुरः सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ने साकची के गुरुद्वारा मैदान में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से समा बांध दिया. कैलाश खेर ने भजन संध्या में अपने गानों से सभी भक्ति की बयार बहा दी. जिसका वहां मौजूद लोगों ने जमकर आनंद लिया.

भजन संध्या में कैलाश खेर


इस कार्यक्रम में कैलाश खैर का सभी लोगों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया. इसके बाद कैलाश खैर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया. वहां मौजूद शहर के शिव भक्त और संगीत प्रेमियों ने उनके गानों पर खूब कदम थिरकाए.

भजन संध्या में कैलाश खेर


इस आयोजन में कैलाश खेर ने 6 से अधिक सूफी गीत गाए. साथ ही उन्होंने अपने कई हिट गानें संगीत प्रेमियों के सामने पेश किए. सबसे पहले उन्होंने ये दुनिया उटपटांगा, उसके बाद तेरे दीवानी पेश की. उनके गाने बम लहरी ने सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भजन संध्या में कैलाश खेर
Intro:जमशेदपुर ।
सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था हर हर महादेव संघ के द्वारा अंतिम सोमवार को साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस बार भजन संध्या मे बोलीवूड के
मशहूर सूफी गायक पदम् श्री कैलाश ख़ैर अपने आवाज का जादू बिखेरा।करीब रात के दस बजे कैलाश खैर जैसे।ही मंच पर चढ़े तो वहा मौजूद शहर के शिव भक्त और संगीत प्रेमियों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
कैलाश खेर ने आधार दर्जन से से अधिक सूफी गीत गाए। इसकी शुरुआत की जाना जा रे नाल _ _ _ _ से की इसके बाद भी कई कर्णप्रिय गीतों से माहौल को शिवमय म कर दिया ।तत्पश्चात कैलाश ने मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया _ _ _ _ _, आओ जी आओ जी हमें ना तरसाओ जी_ _ _ _ _, तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ढोलना_ _ , तेरे नाम हो जी लूं तेरे नाम पर मर जाऊ_ __ आदि प्रस्तुत किए।
कैलाश खेर ने एक गीत तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म हुआ बिस्मिल्लाह_ __ _ बकरीद होने पर गाया फिर बबम बम बम _ _ _, बम लहरी गाकर सभी भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।



Body:na


Conclusion:na
Last Updated : Aug 13, 2019, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.