जमशेदपुरः 28वें चरण में जमशेदपुर रेलमार्ग से बुधवार को हैदराबाद के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (medical liquid oxygen) भेजा गया. आरपीएफ की निगरानी में जीवन रक्षक ट्रेन (jeevan rakshak train) से ऑक्सीजन रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर से बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश भेजी गई ऑक्सीजन, 27वें चरण में 200 टन की खेप
देश में ऑक्सीजन की कमी
देश में कोरोना के दूसरे चरण (corona second phase) में कई प्रदेशों में संक्रमितों में ऑक्सीजन की कमी देखी गई. इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) वाले शहरों से मेडिकल ऑक्सीजन (medical oxygen) सड़क और रेलमार्ग से भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में साउथ ईस्टर्न रेलवे (south eastern railway) बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए देश के कई प्रदेशों में विशेष ट्रेन चलाकर ऑक्सीजन पहुंचा रहा है.
120 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन
बुधवार को जमशेदपुर रेलमार्ग से 28वें चरण में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (medical liquid oxygen) हैदराबाद के भेजा गया. 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में 120 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया. जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीफ की निगरानी में ट्रेन को हैदराबाद के लिए रवाना किया गया.