जमशेदपुरः शहर के साकची में 10 लाख के गहने की लूट हुई है. दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के पास से एक ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी से 32 लाख रुपया लूट का मामला शांत हुआ नहीं था कि एक बार फिर अपराधियों ने साकची के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सोना दुकान के कर्मचारी से करीब दो ग्राम के सोने के बैग से लूट कर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि लूटे गए इस सोना की कीमत करीब दस लाख की है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दुकानदार से ली. वहीं इस घटना के बाद व्यवासायियों में रोष व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में 62 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से काट दिया जेवर दुकान का शटर
जमशेदपुर के साकची में 10 लाख के गहने की लूट की घटना को लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि साकची के दीप ज्वेलर्स की दो कर्मचारी करीब 208 ग्राम सोना हॉलमार्क कराने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात लोग उनके पास आए और अपने को पुलिस वाला बताकर कहा कि दोनों कर्मचारी को गांजा बेचने की बात कह तलाशी लेने की बात कही. पुलिस की बात सुनकर दोनों घबरा गए. जिसके बाद दोनों अपराधियों ने उन दोनों को कर्मचारी को एक कोने में ले गए. वहां वो उनके बैग से सोना निकालकर चलते बने. इसको लेकर सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस आसपास की सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. पुलिस अपराधियों की तलाशी के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही जमशेदपुर में लूट मामले का खुलासा किया जाएगा.