जमशेदपुरः शहर में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने एक बार फिर से संक्रमण दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को कोर्ट के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोर्ट को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-जमशेदपुर: कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, बनाए गए 25 इंसिडेंट कमांडर
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ऑफिस के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को सीजेएम कोर्ट को सील कर दिया गया है. कोर्ट में फिजिकल अपीयरेंस का डेट था, लेकिन कोर्ट को बंद कर दिया गया. कोर्ट को बंद देखकर अधिवक्ताओं के बीच चर्चा होने लगी. जिस भी अधिवक्ताओं की फिजिकल अपीयरेंस की तारीख थी, उनके केस की सुनवाई आज टल गई है.
5 अप्रैल से कोर्ट की कार्रवाई होगी शुरू
सुनवाई की तिथि बाद में तय की जायेगी. इसको लेकर कोर्ट में गहमागहमी देखी गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वहीं, अन्य कोर्ट पूर्व की भांति चल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल से कोर्ट की कार्रवाई यानी काम का समय सुबह के पाली में होगा. कोर्ट सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेगा.