जमशेदपुर: कोरोना महामारी की चपेट में आने से शनिवार को सोनारी के खूंटाडीह के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को दो दिन पहले टाटा मेन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने बताया कि बुजुर्ग तकरीबन दो साल से कई बीमारी से जूझ रहे थे. शनिवार को अचानक बुजुर्ग की तबियत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें TMH के कोविड वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया. वहीं दो दिन पहले ही बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है.
पढ़ें:झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 69 मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 2703
पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच झारखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. झारखंड में कुल 687 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिसमें अब तक 2001 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.
वहीं शुक्रवार को राज्य में कुल 69 मामले सामने आए हैं. साथ ही पूरे भारत की बात करें तो कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6,44,441 हैं, जिसमें 2,35,489 एक्टिव केस हैं.
वहीं देश में 3,90,252 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक 18,597 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. झारखंड में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.