जमशेदपुर: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से झारखंड राज्य के आकांक्षी जिलों के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई, जहां बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार शामिल हुए.
प्रगति की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में नीति आयोग की तरफ से निर्धारित इंडिकेटर में सभी जिलों के प्रगति की समीक्षा की गई. इसके साथ ही जिन इंडिकेटर में सुधार की आवश्यकता है उसपर विमर्स किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आंकांक्षी जिलों के लिए नीति आयोग की तरफ से निर्धारित इंडिकेटर में स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा शामिल है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में साइबर अपराध पर कैसे लगे लगाम, एसएसपी ने बैंक प्रबंधकों के साथ किया मंथन
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा निर्माण के इंडिकेटर में आवश्यक प्रगति को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार की तरफ से सीईओ नीति आयोग एवं मुख्य सचिव झारखंड को आश्वस्त किया गया कि इस महीने में अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर ली जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन डॉ. आर एन झा, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, आकांक्षी जिला फेलो माला आडवाणी उपस्थित रहीं.