पूर्वी सिहभूम, घाटशिलाः पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस ने घाटशिला अनुमंडल के गुड़ाबंधा थाना क्षेत्र के लुंकीसोला जंगल में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस आरोपी भतीजा मदन कर्मकार समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चरित्र शंका में ली जान
इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी मदन कर्मकार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसकी चाची का चरित्र ठीक नहीं था. इसलिए 10 हजार रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः ट्यूशन पढ़ने जा रहे चार बच्चों के किडनैप का प्रयास, शोर मचाने पर आरोपी फरार
सुपारी का पैसा ना मिलने पर हुआ खुलासा
इस सबंध में गुड़ाबंधा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते 30 दिसबंर से महिला घर से लापता हो गई. इस सबंध में मृतक के बेटे ने गुड़ाबंधा में 3 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया. उसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान लुंकीसोला जंगल में एक गड्ड़े में पत्ता से ढका हुआ शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त हुई तो शक के आधार पर महिला का दोस्त कोकलो सबर उर्फ दुखिया सबर को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया उसने ही गुरुचरण कर्मकार की मदद से उसकी हत्या की है. इसके लिए उसके भतीजे मदन कर्मकार ने दोनों को पांच-पांच हजार देने की बात कही थी. लेकिन उसने वादे के मुताबित पैसा नहीं दिया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अप्राथमिकी अभियुक्त गुरचरण कर्मकार, कोकलो सबर उर्फ दुखिया सबर, मदन कर्मकार को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया.