जमशेदपुर: लॉकडाउन में आम जनता को इलाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड 19 में प्राईवेट नर्सिंग होम और निजी अस्पताल के मनमानी और आम जनता के इलाज में लापरवाही को रोकने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है. अब जनता से शिकायत मिलने के बाद दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई कर उनका निबंधन रद्द किया जाएगा.
कोरोना के इस संकट काल और लॉकडाउन के दौरान आम जनता को अपना इलाज कराने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत मिलने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को निर्देश दिया है कि शहर में अलग अलग जगहों में लगे होडिंग में स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग की एडवाइजरी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश को प्रचारित कर जनता से संबंध स्थापित करे.
और पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्री परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी कैबिनेट की होगी जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि होडिंग में एक टॉल फ्री नंबर रहेगा, जिसके जरिये आम जनता को निजी अस्पताल, नर्सिंग होम या प्राइवेट डॉक्टर से इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर वो सीधे सरकार से अपनी शिकायत कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड 19 के विकट परिस्थिति में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर का निबंधन रद्द कर दिया जाएगा.