जमशेदपुरः लौहनगरी में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रही है. मेडिकल से जुड़े लोगों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में चिकित्सकों को एनडीआरएफ की टीम ने प्रशिक्षण दिया है.
जिला चिकित्सका पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक किसी भी कोरोना के संदिग्ध मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. बाहर से आने वालों का ट्रेसिंग किया जा रहा है.
एनडीआरएफ ने किया जागरूक
कोरोना वायरस से डरने नहीं उससे बचने के लिए लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मेडिकल सेवा देने वाले चिकित्सक नर्स सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में जमशेदपुर के खासमहल स्थित जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के सभागार में एनडीआरएफ की टीम ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. एनडीआरएफ की पांच सदस्य टीम दो दिनों तक प्रशिक्षण देंगे.
एनडीआरएफ की टीम की ओर से यह बताया गया कि किसी भी आपदा में धैर्य पूर्वक सावधानी से काम करने से सफलता मिलती है. आज कोरोना से डरने नही उससे बचने के लिए अलर्ट रहकर काम करने की जरूरत है.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब तक जितने भी संदिग्ध मरीज मिले है उनमें किसी का भी पॉजिटिव रिपार्ट नहीं आया है. भीड़ से बचने और दूरी बनाकर रहने के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है.