जमशेदपुरः इस साल जमशेदपुर में दुर्गा पूजा उत्सव ( Durga Puja festival) के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए जिला पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट भी मोर्चा (NCC cadets jamshedpur) संभालेंगे. इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी ने तमाम कैडेट को ट्रेनिंग दी है. ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि एनसीसी के 2 सौ कैडेट दुर्गा पूजा उत्सव 2022 के दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम ने हरमू स्थित पंच मंदिर पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, लोगों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
बता दें कि जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. पूजा पंडाल और मां के दर्शन के लिए भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन ने इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए NCC कैडेट का भी सहयोग लिया जा रहा है.
इससे पहले जमशेदपुर के साकची थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने NCC के कैडेट को ट्रेनिंग दी है. उन्हें बताया है कि भीड़ को किस तरह नियंत्रित करना है यह जानकारी कैडेट को दी है.
इधर ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि जिला पुलिस खास मौके पर मदद के लिए NCC कैडेट का सहहोग लेती है. इस साल दुर्गा पूजा में 2 सौ की संख्या में NCC कैडेट ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की मदद करेंगे. उन्होंने बताया की NCC कैडेट में लड़के, लड़कियां दोनों शामिल हैं. लड़कियों की अपेक्षा लड़के ज्यादा समय तक फील्ड में रहेंगे. जिला पुलिस द्वारा इन कैडेट की खाने पीने की व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि जमशेदपुर में 550 से ज्यादा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं, जिनमें कई पूजा कमिटी द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई पूजा पंडाल में जाने का मार्ग को बदला गया है. पार्किंग के लिए अलग से जगह चिन्हित की गई है.