जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में प्लस पोलियो टीकाकरण के तहत बीते 19 से 21 जनवरी तक अभियान चलाया गया. इस दौरान आम जनता को जागरूक करने के अलावा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने वाले एनसीसी कैडेटों को जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया है.
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक अभियान चलाया गया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. इसको लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड में पूर्वी सिंहभूम एक ऐसा जिला है, जहां रनिंग ट्रेन में यात्रियों को जागरूक किया गया. साथ ही एनसीसी कैडेटों ने चलती ट्रेन से बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया, जो एक सराहनीय कार्य है.
इसे भी पढ़ें- 2020 की बजट से महिलाओं की उम्मीदें, हो रही प्री बजट चर्चा
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत चलाए गए अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों ने शहर के विभिन्न इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई थी. अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में बच्चों को ड्रॉप पिलाने के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक किया. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों के अलावा जिला चिकित्सा पदाधिकारी, एनसीसी के कैप्टन आरके चौधरी सहित कई गणमान्य लोग सिविल सर्जन कार्यालय में मौजूद रहे.
150 एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि 2011 से ही भारत में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने वाले इस अभियान में आम जनता के साथ एनसीसी कैडेटों की सराहनीय भूमिका रहती है. उन्होंने बताया कि झारखंड का यह पहला जिला है, जहां रनिंग ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच एनसीसी कैडेट्स बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया, जो एक सराहनीय कार्य है. इस कार्य के लिए सिविल सर्जन ने एनसीसी कैडेटों को सेल्यूट किया.