जमशेदपुर: सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में नेशनल एजुकेशन सोसायटी ऑफ ट्राइबल ने अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान देश के अलग अलग राज्यो से आए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन के खिलाफ स्टीफन मरांडी ने खोला मोर्चा, कहा- दल विरोधी कार्य के लिए हो कार्रवाई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश इस वक्त अमृत महोत्सव मना रहा है और इस प्रकार का कार्यक्रम अपने आप में अनूठा है.उन्होंने कहा कि ट्राइबल विद्यार्थियों द्वारा अपने मुकाम को हासिल करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि ट्राइबल विद्यार्थी ऐसे बने कि उनका नाम राज्य में ही नहीं देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो. उन्होंने एकलव्य विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ट्राइबल बच्चों के लिए कई योजनाओं को चला रहा है इस प्रकार योजना का एकमात्र उद्देश्य है कि ट्राइबल बच्चे भी अपनी एक अलग पहचान बना सके. इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के बीपी चाणक्य चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.