ETV Bharat / state

मुसाबनी सीओ ने गोहला और पूर्वी बादिया पंचायत का भम्रण किया, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:12 AM IST

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने गोहला और पूर्वी बादिया पंचायत का भ्रमण किया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोहला पंचायत में बिरसा आवास योजना का निरीक्षण भी किया गया.

Musabani CO visited Gohla and East Badiya Panchayat
मुसाबनी सीओ ने गोहला और पूर्वी बादिया पंचायत का भम्रण किया

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने गोहला और पूर्वी बादिया पंचायत का भ्रमण किया. गोहला पंचायत के बलिदुंगरी गांव के रहनेवाले नारायन मुर्मू की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 10 किलोग्राम चावल और दो किलो ग्राम दाल, गुड़, चना उपलब्ध कराया. नारायण मुर्मू का वोटर कार्ड है, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने की बात सामने आई है. जिस पर पंचायत सचिव को दो दिनों अंदर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. उनकी पत्नी मईया मुर्मू के राशन कार्ड में नारायण मुर्मू का नाम जोड़ने का आदेश खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. साथ ही आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस में जोड़ने के लिए प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2807, अब तक 20 लोगों ने कोरोना के कारण गंवाई जान

इसी तरह रामराय मुर्मू की स्थिति भी ठीक नहीं देख प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें भी तत्काल खाने के लिए चावल और दाल उपलब्ध कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोहला पंचायत में बिरसा आवास योजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कुदमी सबर, भुस्की सबर, ललीता सबर के आवास निर्माण की जांच की गई. सभी का आवास लिंटल लेवल तक बना चुका है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. बालीडुगरी सबर बस्ती में बने जलमीनार संतोषजनक नहीं थे, उसमें प्लास्टर नहीं किया गया है. इससे संबंधित कनीय अभियंता और संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा गया और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत में किसी भी प्रकार से कोई योजना होती है तो उन पर ध्यान देते हुए कार्य को संपूर्ण रूप से पूरा कराएं.

पूर्वी बादिया पंचायत के सबर बस्ती में नीरो सबर और बुधनी सबर के बिरसा आवास और हरिणमय भकत के प्रधानमंत्री आवास की जांच की गई. आवास में रंगाई और प्लास्टर को जल्द से जल्द पूरा करके गृह प्रवेश कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. पंचायत सचिव को सबर बस्ती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया और सभी सबरों को साफ-सफाई रखने को कहा गया. राजेंद्र प्रसाद की पीडीइस दुकान बंद पाई गई, जिसका स्पष्टीकरण किया गया.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने गोहला और पूर्वी बादिया पंचायत का भ्रमण किया. गोहला पंचायत के बलिदुंगरी गांव के रहनेवाले नारायन मुर्मू की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 10 किलोग्राम चावल और दो किलो ग्राम दाल, गुड़, चना उपलब्ध कराया. नारायण मुर्मू का वोटर कार्ड है, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने की बात सामने आई है. जिस पर पंचायत सचिव को दो दिनों अंदर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. उनकी पत्नी मईया मुर्मू के राशन कार्ड में नारायण मुर्मू का नाम जोड़ने का आदेश खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. साथ ही आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस में जोड़ने के लिए प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2807, अब तक 20 लोगों ने कोरोना के कारण गंवाई जान

इसी तरह रामराय मुर्मू की स्थिति भी ठीक नहीं देख प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें भी तत्काल खाने के लिए चावल और दाल उपलब्ध कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोहला पंचायत में बिरसा आवास योजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कुदमी सबर, भुस्की सबर, ललीता सबर के आवास निर्माण की जांच की गई. सभी का आवास लिंटल लेवल तक बना चुका है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. बालीडुगरी सबर बस्ती में बने जलमीनार संतोषजनक नहीं थे, उसमें प्लास्टर नहीं किया गया है. इससे संबंधित कनीय अभियंता और संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा गया और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत में किसी भी प्रकार से कोई योजना होती है तो उन पर ध्यान देते हुए कार्य को संपूर्ण रूप से पूरा कराएं.

पूर्वी बादिया पंचायत के सबर बस्ती में नीरो सबर और बुधनी सबर के बिरसा आवास और हरिणमय भकत के प्रधानमंत्री आवास की जांच की गई. आवास में रंगाई और प्लास्टर को जल्द से जल्द पूरा करके गृह प्रवेश कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. पंचायत सचिव को सबर बस्ती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया और सभी सबरों को साफ-सफाई रखने को कहा गया. राजेंद्र प्रसाद की पीडीइस दुकान बंद पाई गई, जिसका स्पष्टीकरण किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.