जमशेदपुरः लौहनगरी के गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के समीप 30 अगस्त की मध्यरात्रि ट्रक लूट कर खलासी की हत्या मामले में जमशेदपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
बिहार के अरवल जिला से हैं अपराधी
घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच अपराधी चोरी के ट्रक, देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा, एक खून से सना चाकू, खून से सना कलाई घड़ी और अन्य सामानों को बरामद किया है. सभी अपराधी बिहार के अरवल जिला के रहने वाले हैं. बीते शुक्रवार को जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के समीप सीमेंट लोड करने आई ट्रक संख्या यूपी 71AT-0523 खड़ी थी. ट्रक चालक और खलासी दोनों भाई गाड़ी में ही खाना बना रहा था, इसी बीच परिचित ट्रक वाले ने देसी कट्टा से ट्रक चालक की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- जमशेदपुरः गणपति बप्पा के दरबार में पहुंचे मंत्री सीपी सिंह, युवकों को दिए नैतिकता के संदेश
48 घंटों में ट्रक चालक की मौत का खुलासा
इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर ट्रक चालक की मौत का खुलासा किया है. गिरफ्तार में आए अपराधी ट्रक चालक से दोस्ती करते थे और ट्रक को बंगाल में बेच देते थे. बिहार के अरवल के रहने वाले ट्रक चालक दिनेश ने अपने गांव से तीन लोगों को बुलाया था. बिहार में भी ट्रक चोरी की घटनाओं में इनपर प्राथमिकी दर्ज है.