ETV Bharat / state

Jamshedpur News: सावधान! घर में लगे सरकारी नल में मोटर लगाने वालों की खैर नहीं, नगर निगम ने शुरु की कार्रवाई

author img

By

Published : May 18, 2023, 6:45 AM IST

जमशेदपुर में नगर निगम में सरकारी नलों में मोटर लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके साथ ही लोगों से वैध कनेक्शन लेने की अपील की है.

Jamshedpur News
Jamshedpur News

जमशेदपुरः घर में लगे सरकारी नल में मोटर लगाया तो अब खैर नहीं. इसको लेकर जिला उपायुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. उसी क्रम में मानगो नगर निगम की गठित टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को शंकोसाई की ऊपरी क्षेत्र में कई घरों में मोटर लगाकर पानी लेने की शिकायत के आधार पर कई घरों की जांच की गई. जांच के दौरान जल संयोजन के दौरान लगने वाले 8 घरों से मोटर को जब्त किया गया. उन्हें फिर से मोटर नहीं लगाने की चेतावनी दी गई. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Jamshedpur News: परसुडीह को नगर पालिका में शामिल करने का विरोध, प्रदर्शन से बात नहीं बनी तो जाएंगे कोर्ट- माझी परगना महाल

पानी कनेक्शन के लिए 8 दिवसीय कैंपः वहीं दूसरी ओर मानगो नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के नए कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जा रहा है. 8 दिवसीय कैंप का आयोजन 17-25 मई तक किया गया है. पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने तथा गृह कर का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन तीन स्थानों पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जा रहा है. जनसाधारण से अपील है कि जिन्होंने अपना वैध पानी का कनेक्शन अब तक नहीं लिया है वे कैंप में आकर अपना आवेदन जमा करें.

17 मई को तीन स्थानों पर कैंप आयोजित किया गया, आगे कैंप का स्थान और तारीख निम्नवत हैः

18.05.2023

  1. झंडा सिंह स्कूल
  2. राजस्थान भवन
  3. डिमना बस्ती (शिव मंदिर)

19.05.2023

  1. अजवा सिटी सेंटर मॉल
  2. श्याम भवन
  3. गुरूद्वारा, न्यू पुरूलिया रोड

20.05.2023

  1. बारी मस्जिद, रोड नं 14
  2. राजस्थान भवन
  3. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन

22.05.2023

  1. ब्लू बेल्स स्कूल
  2. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
  3. शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती

23.05.2023

  1. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
  2. ब्लू बेल्स स्कूल
  3. शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती

24.05.2023

  1. हॉरिजन मॉल
  2. झंडा सिंह स्कूल
  3. ब्लू बेल्स स्कूल

25.05.2023

  1. महेन्द्र मैरेज हॉल
  2. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
  3. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर

जमशेदपुरः घर में लगे सरकारी नल में मोटर लगाया तो अब खैर नहीं. इसको लेकर जिला उपायुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. उसी क्रम में मानगो नगर निगम की गठित टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को शंकोसाई की ऊपरी क्षेत्र में कई घरों में मोटर लगाकर पानी लेने की शिकायत के आधार पर कई घरों की जांच की गई. जांच के दौरान जल संयोजन के दौरान लगने वाले 8 घरों से मोटर को जब्त किया गया. उन्हें फिर से मोटर नहीं लगाने की चेतावनी दी गई. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Jamshedpur News: परसुडीह को नगर पालिका में शामिल करने का विरोध, प्रदर्शन से बात नहीं बनी तो जाएंगे कोर्ट- माझी परगना महाल

पानी कनेक्शन के लिए 8 दिवसीय कैंपः वहीं दूसरी ओर मानगो नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के नए कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जा रहा है. 8 दिवसीय कैंप का आयोजन 17-25 मई तक किया गया है. पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने तथा गृह कर का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन तीन स्थानों पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जा रहा है. जनसाधारण से अपील है कि जिन्होंने अपना वैध पानी का कनेक्शन अब तक नहीं लिया है वे कैंप में आकर अपना आवेदन जमा करें.

17 मई को तीन स्थानों पर कैंप आयोजित किया गया, आगे कैंप का स्थान और तारीख निम्नवत हैः

18.05.2023

  1. झंडा सिंह स्कूल
  2. राजस्थान भवन
  3. डिमना बस्ती (शिव मंदिर)

19.05.2023

  1. अजवा सिटी सेंटर मॉल
  2. श्याम भवन
  3. गुरूद्वारा, न्यू पुरूलिया रोड

20.05.2023

  1. बारी मस्जिद, रोड नं 14
  2. राजस्थान भवन
  3. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन

22.05.2023

  1. ब्लू बेल्स स्कूल
  2. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
  3. शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती

23.05.2023

  1. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
  2. ब्लू बेल्स स्कूल
  3. शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती

24.05.2023

  1. हॉरिजन मॉल
  2. झंडा सिंह स्कूल
  3. ब्लू बेल्स स्कूल

25.05.2023

  1. महेन्द्र मैरेज हॉल
  2. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
  3. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.