जमशेदपुरः शहर के लोयोला स्कूल परिसर में नवनिर्मित मल्टी फेथ प्रेयर हॉल का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य फादर पायस फर्नांडिस एसजे ने कहा कि जन कल्याण के लिए काम करना सबसे बड़ा धर्म है. धर्म को हम अलग-अलग नाम से पुकारते हैं, लेकिन सबका सार सत्य है. मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. जेसुइट सोसाइटी सभी छात्रों को उनके विश्वास और आध्यात्मिकता की और अग्रसर करने को प्रोत्साहित करता रहा है और उसी सुंदर और अनूठी सोच को लोयोला में धरातल पर उतारा गया है. हम सभी धर्म विश्वासी को मानवीय नजरिए से परखने का काम करें.
इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का भी किया उद्घाटनः वहीं इस अवसर पर इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया.इससे पहले पवित्र समारोह की शुरुआत फादर पायस फर्नांडीस एसजे, फादर विनोद फर्नांडीस एसजे और अन्य ने दीप प्रज्वलित कर की."अहम ब्रह्मास्मी" हम सभी में परमपिता परमेश्वर का निवास हैं, विषय को केंद्र बिंदु में रखकर धर्मों के सार को निरूपित किया और इसी क्रम में पवित्र बाइबिल, पवित्र कुरान शरीफ, भागवत गीता, गुरु ग्रंथ साहिब और पारसी ग्रंथ जे अवेस्ता के अंश पढ़े गए.
निर्माण कार्य में सहयोग करने वालों का किया धन्यवादः प्रेयर हॉल और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका और सहयोग देने के लिए एलुमिनाई एसोसिएशन और विशेष तौर पर संतोष सिंह संधू परिवार, आर्किटेक्ट मेसर्स शशिकला, निर्माणकर्ता फिरोज के प्रति आभार जताया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल फादर विनोद ने भी विचार रखे और धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस मौके पर जूनियर सेक्शन और सीनियर सेक्शन के वाइस प्रिंसिपल, एकेडमिक स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे.