जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग 15 साल की नौंवी कक्षा की छात्रा है. आरोपी युवक पड़ोसी दिनेश हांसदा सात माह से शादी का झांसा दे रहा था. इस बीच युवक ने बहला-फुसला कर शारीरिक संबंध बनाया. नाबालिग इस दौरान गर्भवती हो गई. जब लड़की को गर्भवती होने की जानकारी हुई तो युवक फरार हो गया. कई माह तक लड़की ने मामले को लोकलाज के कारण छिपाए रखा.
ये भी पढ़ें: साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती
मामला की जानकारी परिवारवालों को होने के बाद मामला ग्राम प्रधान के पास पहुंचा. ग्राम प्रधान ने गांव में पंचायत बुलाई. पंचायत ने दोनों को शादी कराने का फैसला सुनाया, लेकिन आरोपी युवक और उसके परिवारवाले शादी से मुकर गए. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ चाकुलिया थाना पहुंची. थाना में पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपी युवक को शनिवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सहयोग करने वाले एक अन्य शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में चाकुलिया थाना में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता को मेडिकल जांच और आरोपी युवक को जेल भेजा जाएगा. पुलिस इसकी तैयारी कर रही है.
लगातार आ रहे जिले में दुष्कर्म के मामले
जमशेदपुर जिले में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में आजाद नगर थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया था. युवक तकरीबन 6 साल से युवती के साथ यौन शोषण करता था. वहीं, 22 जून को पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाना में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. दोनों लड़कियों की मां ने इस मामले में एक ओड़िशा के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके अलावा 17 जून को आदित्यपुर के से नाबालिग छात्रा रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. जिसका अर्धनग्न शव आदित्यपुर थाना अंतर्गत हथियाडीह के समीप खरकई नदी से बरामद किया गया था. जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की थी.