जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र की बेंद पंचायत में एक नबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में तीन युवकों के नाम आ रहे हैं. अब तक दो युवकों को पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन मामले का कोई नतीजा नहीं निकला. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. दो युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीसरे युवक की तालाशी की जा रही है. इस मामले पर पुलिस ने जांच की बात कही है.