जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज पाइप लाइन का पानी सड़क पर बहने से बिरसानगर जोन नंबर 3 सहित अन्य क्षेत्र के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. अपनी परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक सरयू राय से की. लोगों ने विधायक सरयू राय से मिलकर बताया कि टाटा मोटर्स का सीवरेज लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण गंदगी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं पहुंच कर बस्ती की सड़कों पर फैल रही है, इससे काफी कठिनाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: स्वर्णरेखा और खरकई नदी की बदहाली के विरोध में विधायक सरयू राय का धरना
टाटा मोटर्स के पदाधिकारी से दूरभाष पर विधायक ने की बातः वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने टाटा मोटर्स प्रबंधन के साथ फोन पर बात की है. साथ ही पत्र लिखकर टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन को कंपनी के आवासीय क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज पाइप लाइन को शीघ्र दुरुस्त करने की बात कही है, ताकि लोगों की समस्या का सामाधान हो सके.
टाउन एडमिनिस्ट्रेटिव वीएन सिंह को विधायक ने लिखा पत्रः टाटा मोटर्स लिमिटेड के टाउन एडमिनिस्ट्रेटिव वीएन सिंह के नाम लिखे पत्र में विधायक सरयू राय ने उल्लेख किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत बिरसानगर जोन नंबर 3, नेताजी सुभाष पथ, बिरसानगर नया पुल के समीप सीवरेज पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से दूषित पानी फैल रहा है. यह दूषित पानी टाटा मोटर्स लिमिटेड और कंपनी के आवासीय क्षेत्र में बिछाए गए सीवरेज पाइप लाइन से गिरा है. यह सीवरेज पाइप लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है और सीवरेज लाइन का चैम्बर भी जाम हो गया है. इस कारण कई बस्ती की सड़कों पर दूषित पानी फैल गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तीवासियों के हित में प्राथमिकता के आधार पर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें.