जमशेदपुर: एक बार फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने ऊपर लगे आरोप की शीघ्र जांच करवाने की मांग को लेकर एसीबी के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में हुए मैनहर्ट घोटाले की निगरानी विभाग के द्वारा की गई जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जानकारी मांगी है. विधायक सरयू राय रविवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में पत्रकार सम्मलेन के दौरान यह जानकारी दी.
मेरे ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के मामले की हो जांचः विधायक सरयू राय ने कहा कि गत दो तीन दिनों से मीडिया में खबरें प्रकाशित-प्रसारित हो रही हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उनके विरुद्ध टेल्को के किसी जी कुमार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए अनुमति निगरानी विभाग से मांगी है. इस तरह की किसी तरह का पत्र अगर निगरानी विभाग के पास आया है तो विभाग शीघ्र एसीबी को इन आरोपों की जांच करने का आदेश जारी करें. यदि विभागीय विवेचना में आरोप आधारहीन पाए जाते हैं, तब भी इसकी गहन जांच करने का आदेश एसीबी को दिया जाए और एक समय सीमा के भीतर यह जांच पूरी की जाए, ताकि सच जनता को पता चल सके.
गलत आरोप लगाने और दुष्प्रचार करने का आरोपः विधायक ने बताया कि इस प्रकार का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर के कतिपय समर्थकों ने वर्ष 2021 के जुलाई माह में भी लगाया था. यहीं नहीं रांची में राज्यपाल से मिलकर इसकी जांच कराने की मांग भी की गई थी. उस वक्त भी उन भ्रामक आरोपों का तथ्यगत जवाब उस समय भी दे दिया गया था. विधायक सरयू राय ने कहा कि बार-बार मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर गलत प्रचार किया जा रहा है. इसलिए मैंने एसीबी के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पूरे मामले की उद्भेदन करने को कहा है.
मैनहर्ट घोटाला में पूर्व सीएम की भूमिका पर हो कार्रवाईः इसके अलावे एसीबी ने मैनहर्ट घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य की भूमिका के बारे में जांच पूरा कर एक वर्ष से अधिक समय पहले जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया है. जांचोपरांत एसीबी ने रघुवर दास को अभियुक्त नंबर-1 बनाया है. सुना है कि विभाग ने इसपर महाधिवक्ता से परामर्श मांगा है. इस मामले में एसीबी को आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए.
ये भी पढ़ें-मुकदमा कर मुझे डराने का प्रयास कर रहे थे बन्ना गुप्ता, मैं डरने वाला नहींः सरयू राय
स्थापना दिवस समारोह 2016 में हुए भ्रष्टाचार पर भी हो कार्रवाईः झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह-2016 के अवसर पर राज्य के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच टॉफी, टी-शर्ट बांटने और गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम कराने में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की मिलीभगत से जमशेदपुर के इनके कुछ करीबियों ने जो भ्रष्टाचार किया है उसकी जांच भी सरकार के निर्देश पर एसीबी पूरा कर चुकी है. जहां तक मेरी जानकारी है कि जांच में रघुवर दास और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की त्वरित जांच कराने का आदेश एसीबी को दें. बेहतर होगा इस मामले में पीई दर्ज करने के बदले एफआईआर दर्ज कर जांच की कार्रवाई करने का आदेश आप एसीबी को दें. साथ ही रघुवर दास के विरुद्ध पूरी हो चुकी उपर्युक्त एसीबी जांच के फलाफल के अनुरूप रघुवर दास और अन्य के विरुद्ध मुकदमा दायर करने की विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए.