जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव के हार्स ट्रेडिंग की जांच दोबारा शुरू होने पर सीआईडी की पहल को सराहनीय बताया है. उन्होने कहा कि जांच में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी को बुलाया जाता है तो उसे सीआईडी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने 19 जून को झारखंड राज्य सभा चुनाव के बारे में भी एक बार फिर कहा है कि राज्यसभा का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए.
राय ने बताया कि राज्यसभा की 2 सीटों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा का एक-एक उम्मीदवार रहता तो ठीक होता, इससे दोनों को सर्वसम्मति से एक-एक सीट मिल जाती, परंतु कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार से कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं.
राज्यसभा चुनाव में किसी तीसरे प्रत्याशी के लिए जगह नहीं है. तीसरे प्रत्याशी के आने से खरीद फरोख्त की ज्यादा संभावना बनी रहती है. उन्होंने वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव की गड़बड़ियों की चर्चा करते हुए कहा कि उस वक्त भी 2 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन तीसरे प्रत्याशी आ जाने से हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिला और कई तरह की अनियमितता उस चुनाव में देखी गई.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सहमति, वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट करने की थी अधिवक्ताओं की मांग
यहां तक कि अधिकारियों ने भी गड़बड़ियों की शिकायत की थी. कई तरह के आरोप लगे और कुछ वीडियो भी सामने आए. उन्होंने दोहराया कि 2016 के राज्यसभा चुनाव की भी जांच होनी चाहिए.