जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने नागरिक सुविधाओं को लेकर मंगलवार को जुस्को और जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों के साथ बैठक किया. विधायक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पानी, बिजली, सफाई, जलजमाव जैसी समस्याओं से जुड़ी 125 समस्याओं की सूची उपलब्ध कराया और कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र स्थाई समाधान निकालें.
यह भी पढ़ेंःसरयू राय जल्द शुरू करेंगे 'समस्या समाधान और संपर्क अभियान', जन सुविधाओं की स्थिति का किया जाएगा आकलन
जुस्को प्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि अभियंताओं ने ब्राह्मण टोला को जलजमाव से मुक्त करने की योजना बना ली है. इसके साथ ही छायानगर से लालभट्टा के बीच कल्याण नगर, किशोरी नगर जैसे इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गया है. इसके साथ ही बाबुडीह, लालभट्टा और आसपास के इलाके में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछान को लेकर सर्वे हो गया है और शीघ्र योजना पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
दिया जा रहा है बिजली कनेक्शन
जुस्को प्रबंधक ने बताया कि रामाधीन बागान, मनीफिट, ग्वाला बस्ती, जेम्को आजाद बस्ती, मिश्रा बागान आदि इलाकों में पानी का कनेक्शन दे दिया गया हैं. नामदा बस्ती, जयसिंह बागान, आदर्श नगर, महानंद बस्ती, केबुल टाउन, कैरेज कॉलोनी, बर्मामाइंस, संतोषी माता मंदिर के सामने, भक्ति नगर, जेपी नगर, इंद्रा नगर आदि क्षेत्रों में कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया गया हैं. इसके साथ ही इंद्रा नगर और आसपास के बस्तियों में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है.
निर्धारित समय सीमा में दूर करें समस्या
सरयू राय ने कहा कि जुस्को और जेएनएसी क्षेत्र में समस्या ही समस्या हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए दोनों को सक्रिय होना होगा और निर्धारित समय सीमा में बस्तियों की समस्याओं का निदान निकालना होगा. उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें.