जमशेदपुरः विधायक सरयू राय सोमवार की सुबह साकची के बसंत टॉकीज स्थित सब्जी बाजार पहुंचे. सब्जी दुकानदारों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी. सरयू राय ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र आपकी समस्या का निष्पादन कराएंगे. जिससे कि उनकी परेशानी दूर होगी.
यह भी पढ़ेंःविधायक सरयू राय का जल सत्याग्रह, 16 जनवरी को जुस्को के खिलाफ देंगे धरना
विधायक सरयू राय ने कहा कि सब्जी बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते हैं. इन दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं से कुछ स्थानीय लोग अवैध वसूली करते हैं. दुकानदारों की शिकायत मिली थी तो निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अवैध वसूली करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. सरयू राय ने बताया कि इस संबंध में संबंधित थाना से बात की. लेकिन थानेदार को अवैध वसूली की सूचना नहीं थी.
सरयू राय ने कहा कि जेनैक के विशेष पदाधिकारी और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि साकची सब्जी बाजार में अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए. अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने साल 2020 से ही अस्थाई रूप से साकची सब्जी बाजार को स्थापित किया, ताकि सब्जी विक्रेताओं को परेशानी नहीं हो.