जमशेदपुरः बिरसानगर जोन-11 के लोगों को बरसात के समय में नाली का पानी सड़कों पर बहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को दी. सरयू राय ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अपने विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत से गार्डवाल निर्माण करवाया.
बिरसानगर, जोन नं. 11 में मुन्नु निवास के पास स्थित नाला पर लगभग 15 लाख की लागत से निर्माण हुए गार्डवाल का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. गार्डवाल का निर्माण कराने के लिए बस्ती के लोगों ने विधायक सरयू राय को धन्यवाद दिया है.
अब सड़कों पर नहीं बनेगा पानीः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उनसे अनुरोध किया था कि नाला पर एक गार्डवाल का निर्माण किया जाय. गार्डवाल नहीं होने की वजह से बारिस के दिनो में नाले में पानी भर जाता था जो ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता था. इतना ही नहीं पानी लोगों के घर में भी घुस जाता था. जिससे बस्तीवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विधायक निधि से गार्डवाल का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि गार्डवाल के बन जाने से इस समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा. गार्डवाल का निर्माण हो जाने से बस्ती के लोगों में हर्ष का माहौल है.
कौन-कौन थे मौजूद उद्घाटन के मौके परः मुख्य रूप से विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो के जिला उपाध्यक्ष एवं बिरसानगर मंडल प्रभारी एम चंद्र शेखर राव, महिला अध्यक्ष नंदिता गागराई, उपाध्यक्ष डब्ल्यू विरनेट विनय कुमार. अक्षय लाल पंडित, काकू कुमार, जय सिंह, संजय करवा, शिवाकुमार, कमला कर्मकार, मनोज मुखी आदि के साथ ही स्थानीय लोग उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे.