जमशेदपुर: जमशेदपुर के पोटका विधान सभा क्षेत्र स्थित तेतला पंचायत भवन में विधायक संजीव सरदार ने चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की है. बैठक में मुख्य रूप से तेतला के कार्यकारी समिति प्रधान दीपांतरी सरदार, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा मौजूद रहे. बैठक में विधायक ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पूर्वी सिंहभूम जिले में रहने संभावना है जिसको लेकर प्रशासन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि सतर्क हैं. विधायक ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
विधायक ने आम जनता से अपील की है कि आंधी-बारिश के दौरान घरों में रहें और ऊंची दीवारों के पास नहीं जायें. उन्होंने कहा कि जिनका घर कमजोर है वह किसी सरकारी भवन में शिफ्ट हो जाएं. विधायक को पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पोटका प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम के साथ-साथ तेंतला पंचायत भवन में शेल्टर हाउस बनाया गया है. साथ ही प्रखंड के 13 पंचायत भवन में राहत केंद्र स्थापित की गई है जहां नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ऐसे जगहों पर सभी चीजों की सुविधा है.
यह भी पढ़ें: यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
आपात स्थिति की सूचना देने के लिए कॉन्टैक्ट नंबर-
पोटका प्रखंड कंट्रोल रूम
- नोडल पदाधिकारी-उपेंद्र कुमार(सीआई) 9798397740
तेंतला पंचायत शेल्टर हाउस
- नोडल पदाधिकारी-अभिषेक नंदन (एई) 9110117720
इन जगहों पर बनाए गए राहत केंद्र
- हाड़तोपा पंचायत भवन- 9835317016
- आसनबनी पंचायत भवन- 9430135895
- टांगराईन पंचायत भवन- 8102130577
- तेतलापोड़ा पंचायत भवन- 9955459874
- भाटिन पंचायत भवन- 9931572189
- माटकु पंचायत भवन- 9340176337
- गंगाडीह पंचायत भवन- 7250210371
- चाकड़ी पंचायत भवन- 7362889123
- नारदा पंचायत भवन- 9304063170
- रसुनचोपा पंचायत भवन- 7903249874
- शंकरदा पंचायत भवन- 9162770580
- पोटका पंचायत भवन- 8210688211
- जामदा पंचायत भवन- 9199143048
इसके अलावा किसी भी सूचना देने के लिए पोटका अंचलाधिकारी-947273375, पोटका थाना प्रभारी- 9431706525 और कोतवाली थाना प्रभारी से 6200649503 पर संपर्क किया जा सकता है.