ETV Bharat / state

जमशेदपुरः विधायक ने धान के बीज का किया वितरण, किसानों से योजनाओं का लाभ लेने का किया आवाह्नन - 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण

घाटशिला /पूर्वी सिंहभूम कृषि विभाग ने चाकुलिया लैम्पस में धान बीज का वितरण किया. बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैम्पस के माध्यम से बीज वितरण करना है.

धान के बीज का किया वितरण
धान के बीज का किया वितरण
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:33 AM IST

जमशेदपुरः घाटशिला /पूर्वी सिंहभूम कृषि विभाग ने चाकुलिया लैम्पस में धान बीज का वितरण किया. इस कार्यक्रम में विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार मांहती की उपस्थिति में किसानों को बीज वितरण का शुभांरभ किया गया.

सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के जरिए संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैम्पस के माध्यम से बीज वितरण करना है. इसके लिए में जिले के चार लैम्पस आसनबनी, पटमदा, घाटशिला एवं चाकुलिया लैम्पस के कुल 470 क्विंटल धान बीज हेतु राष्ट्रीय बीज निगम नई दिल्ली को ड्राफ्ट जमा किया गया है.

अन्य लैम्पसों को भी यथाशीघ्र धान बीज उठाव हेतु ड्राफ्ट जमा करने का निदेश दिया गया है. चाकुलिया लैम्पस को 100 क्विंटल स्वर्ण धान बीज प्रभेद डज्न्.7029 प्राप्त हुआ है.

18.50 रू प्रति किलोग्राम की दर से यह बीज लैम्पस में उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के प्रसार कर्मी किसानों को सूचित कर रहे हैं.

अपने-अपने संबंधित प्रखंड के लैम्पस में जाकर सरकारी अनुदान पर बीज का उठाव कर सकते हैं. विधायक समीर कुमार मांहती ने कहा कि कृषि विभाग की इस योजना का लाभ प्रखंड के सभी किसानों को उठाना चाहिए .

यह भी पढ़ेंः धनबादः NREGA के तहत आम बागवानी की शुरुआत, प्रवासी मजदूरों को होगा फायदा

उन्होंने कहा किसानों को यदि समय पर बीज प्राप्त हो जाएगा तो वे अपने परिवार के बीच रहते हुए कृषि कार्य कर सकेंगे एवं अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन की समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, अंचल अधिकारी चाकुलिया अरविंद कुमार ओझा, गीता कुमारी उप परियोजना निदेशक आत्मा एवंजिला उद्यान विभाग के मुकेश कुमार उपस्थित रहे.

विधायक के हाथों किसान माताल हांसदा, धानी हांसदा, निमाई हांसदा एवं लक्ष्मण चन्द्र मुर्मू को धान बीज प्रदान किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम में आत्मा के प्रसार कर्मी एवं कृषक मित्र सहित 40 से अधिक किसान उपस्थित थे.



जमशेदपुरः घाटशिला /पूर्वी सिंहभूम कृषि विभाग ने चाकुलिया लैम्पस में धान बीज का वितरण किया. इस कार्यक्रम में विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार मांहती की उपस्थिति में किसानों को बीज वितरण का शुभांरभ किया गया.

सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के जरिए संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैम्पस के माध्यम से बीज वितरण करना है. इसके लिए में जिले के चार लैम्पस आसनबनी, पटमदा, घाटशिला एवं चाकुलिया लैम्पस के कुल 470 क्विंटल धान बीज हेतु राष्ट्रीय बीज निगम नई दिल्ली को ड्राफ्ट जमा किया गया है.

अन्य लैम्पसों को भी यथाशीघ्र धान बीज उठाव हेतु ड्राफ्ट जमा करने का निदेश दिया गया है. चाकुलिया लैम्पस को 100 क्विंटल स्वर्ण धान बीज प्रभेद डज्न्.7029 प्राप्त हुआ है.

18.50 रू प्रति किलोग्राम की दर से यह बीज लैम्पस में उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के प्रसार कर्मी किसानों को सूचित कर रहे हैं.

अपने-अपने संबंधित प्रखंड के लैम्पस में जाकर सरकारी अनुदान पर बीज का उठाव कर सकते हैं. विधायक समीर कुमार मांहती ने कहा कि कृषि विभाग की इस योजना का लाभ प्रखंड के सभी किसानों को उठाना चाहिए .

यह भी पढ़ेंः धनबादः NREGA के तहत आम बागवानी की शुरुआत, प्रवासी मजदूरों को होगा फायदा

उन्होंने कहा किसानों को यदि समय पर बीज प्राप्त हो जाएगा तो वे अपने परिवार के बीच रहते हुए कृषि कार्य कर सकेंगे एवं अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन की समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, अंचल अधिकारी चाकुलिया अरविंद कुमार ओझा, गीता कुमारी उप परियोजना निदेशक आत्मा एवंजिला उद्यान विभाग के मुकेश कुमार उपस्थित रहे.

विधायक के हाथों किसान माताल हांसदा, धानी हांसदा, निमाई हांसदा एवं लक्ष्मण चन्द्र मुर्मू को धान बीज प्रदान किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम में आत्मा के प्रसार कर्मी एवं कृषक मित्र सहित 40 से अधिक किसान उपस्थित थे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.