जमशेदपुर: शहर के पोटका प्रखंड क्षेत्र के हडियान गांव की दो अनाथ बच्ची एक शिमला सरदार उम्र 13 वर्ष, दूसरी हिमिला सरदार उम्र 10 वर्ष को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने उनके भरण-पोषण पढ़ाई लिखाई विवाह तक का जिम्मा उठाया.
यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जानकारी के अनुसार हडियान गांव की महिला डेले सरदार कि विगत 1 सप्ताह पूर्व देहांत हो गई. इनके दोनों बच्चे मां के मरते ही अनाथ हो गए. बताया जाता है कि इनके पिता का साया 10 साल पहले ही उठ गया था. 10 साल पहले सरदार गांव के घरों में और खेतों में काम करके अपनी इन दोनों बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई और भरण पोषण कर रही थी. 1 सप्ताह पूर्व बीमारी के कारण से वह भी चल बसी. उनके देहांत होने के साथ ही दोनों बच्चियां अनाथ हो गई. इसकी सूचना स्थानीय विधायक संजीव सरदार को मिलते ही विधायक संजीव सरदार उनके श्राद्ध कर्म करने के लिए नगद राशि और सुखा राशन सामान उपलब्ध कराया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों के सामने दोनों बच्चियों के पढ़ाई-लिखाई, भरण-पोषण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा लॉकडाउन समाप्त होते ही दोनों को आवासीय विद्यालय में भर्ती करा कर इन्हें उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाएंगे. संजीव सरदार ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष पर आदेश देते हुए कहा कि इन्हें तत्काल राशन कार्ड आवास योजना आदि का लाभ दिलाया जाए.