जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में देर शाम एक नाबालिग छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-मां ने गला दबाकर की बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी
नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू गांव सोमनाथ वर्मा नाम के एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र 8वीं क्लास में पढ़ता था और बहुत जिद्दी स्वभाव का था. उसके पिता गैरेज में काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह उसने अपनी मां से पैसे की मांग की थी. मां ने शाम में पैसा देने की बात कही. शाम के वक्त सोमनाथ ने मां से फिर पैसे मांगे, लेकिन मां के पास पैसा नहीं होने की वजह से उसने देने से मना किया. इसके बाद उसने फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें-गैंगरेप के आरोपी के पिता की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, पुलिस पर ही लगा हत्या का आरोप
परिवार में मातम
जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो लोगों ने उसे बुलाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद लोगों को शक हुआ और लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.